-->
उदयपुर हत्याकांड के विरोध में बस्सी कस्बा रहा पूर्णतः बंद

उदयपुर हत्याकांड के विरोध में बस्सी कस्बा रहा पूर्णतः बंद




मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से @ रतन हंसराज

उदयपुर शहर के धानमंडी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर दो व्यक्तियों ने दुकान में घुसकर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या कर दी।
जिसके विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के आह्वान पर चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बे में शांति पूर्ण प्रतिष्ठान बंद रखकर सर्व हिन्दू समाज द्वारा मौन जुलूस निकालकर मुख्य बस स्टैंड पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया एवं हत्यारों को फांसी की मांग करतें हुए नारे लगाए।
इस मौके पर मृतक की आत्मा को शांति एवं श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

इसके पश्चात राष्ट्रपति के नाम हत्यारों को फांसी देने, पीड़ित के परिवार को पांच करोड़ का मुआवजा देने एवं विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन का वाचन कर, ज्ञापन बस्सी तहसील दार विपिन चौधरी को सौंपा।

इस विरोध प्रदर्शन में विहिप प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश सोनी, मंत्री श्रीराम काकाणी, बजरंग दल नगर संयोजक राजेश खटीक,भगवती लाल ओझा, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जागेटिया, मनमोहन पाराशर, सीपी नामधरानी, सुनील माली, नंदकिशोर कोठारी, हरिश्चंद्र सिंह, रामस्वरूप पुरोहित, बस्सी सरपंच जनक सिंह, प्रमोद कोठारी, ओमप्रकाश तेली, सौरभ कोठारी, दिनेश सोनी, जगदीश कोठारी, शीतल नामधरानी, रामगोपाल ओझा, गोपाल चौबे, तुलसी राम वैष्णव, तरूण सुथार, सत्यनारायण हजुरी, सहित सैंकड़ों की संख्या में हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।




Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article