-->
खारीतट स्थित मुक्ति धाम का पुनः निर्माण व विस्तार कार्य की पालिका चेयरमैन काल्या ने भूमि पूजन कर शुरुआत की!

खारीतट स्थित मुक्ति धाम का पुनः निर्माण व विस्तार कार्य की पालिका चेयरमैन काल्या ने भूमि पूजन कर शुरुआत की!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगरपालिका द्वारा  खारीनदी तट स्थित मुक्ति धाम का  25 लाख की लागत से पुनर्निर्माण (विस्तार) कार्य का बुधवार को नगरपालिका चेयरमैन सुमित  काल्या ने भूमि पूजन कर कार्य का  शुभारंभ किया। चेयरमैन काल्या ने कहा कि गुलाबपुरा के इस मुक्ति धाम पर टिनशेड को ऊंचा उठाते हुए वर्तमान से 5 फिट ऊंचा उठाते हुए चौड़ाई/ लम्बाई भी बढ़ाई जायेगी।  आपात स्थिति में वाहन सीधा नदी में जाने के लिये वर्तमान सीढियों के पास से में 12 फिट चौड़ाई का रेम्प भी बनाया जा रहा है। । जिससे  अंतिम संस्कार की परिक्रमा लगाने में आसानी होगी। तीन शवदाह स्टैंड भी बनेंगे। मुक्ति धाम पर आने वाले आम जनो को छाया में बैठने की  व्यवस्था भी करवाई जायेगी। चेयरमैन काल्या ने ठेकेदार को कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिये।इसके साथ ही बिहारी / पूर्वांचल समाज के धर्मप्रेमियों के लिये भी छठ पूजा स्थल का भी जीर्णोद्धार एवं विस्तार की  बात करते हुए समाज के प्रबुद्ध जनो से चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया। चेयरमैन काल्या ने यह भी कहा कि मुक्ति धाम पर एक मुख्य द्वार का निर्माण भी आगामी कार्य योजना में शामिल किया गया है। इस दौरान पार्षद रामदेव खारोल, निहालचंद संचेती, पार्षद प्रतिनिधि रँगलाल जाट, गोपाल प्रजापत, अविनाश मेवाड़ा,  समाज सेवी राजू जूस वाला  सम्पत व्यास ,किशोर राजपाल, अतुल लोढ़ा, शैलेंद्र झा, अर्जुन सिंह इत्यादि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article