जनप्रतिनिधियों व अधिवक्ताओं एवं पुलिस जवानों ने थानाधिकारी मीणा का जन्मदिन मनाया!
बुधवार, 1 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थानाधिकारी श्री सतीश मीणा का थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस थाना स्टाफ जवानों ने जन्मदिन मनाया , उन्हें माला, साफा बंधवाकर मुंह मिठा करवाया एवं बधाई, शुभकामनाएँ देकर दीर्घायु की कामनाएं की! इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह राठौड़, एडवोकेट रतन कुमार पाटनी,एडवोकेट फिरोज खान, विरेंद्र लोढ़ा, विकास आचार्य, कालू मोदी टेन्ट, मो. यूनूस, राजेन्द्र जोशी, महेंद्र कुमावत, एस आई राजेश तिवारी, सूंडाराम सहित पुलिस जवान मौजूद थे!