-->
भाविप शाखा के तत्वावधान में 9 दिवसीय अभिरूचि शिविर की शुरुआत!

भाविप शाखा के तत्वावधान में 9 दिवसीय अभिरूचि शिविर की शुरुआत!

गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद गुलाबपुरा के तत्वावधान में 9 दिवसीय अभिरूचि शिविर की शुरुआत हुई, अभिरूचि शिविर एवं योग शिविर  बुधवार को श्रीमती स्नेहलता ढा़बरिया मैडम के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती चंद्रकांता  चोरड़िया के विशिष्ट आतिथ्य में एवं प्रांतीय सह संगठन मंत्री  किशोर राजपाल की अध्यक्षता में मां भारती एवं विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। 

यह शिविर 1 जून से 9  जून तक राजकिय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा चलेगा । मुख्य अतिथि मैडम ढ़ाबरिया ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद हर वर्ष अभिरुचि शिविर लगाकर बच्चों को जो प्रशिक्षण देती है वह बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होता है । 

शिविर के अंतर्गत  निशुल्क योग शिविर प्रतिदिन प्रात 6 से 7 बजे तक  चलेगा तथा अभिरूचि शिविर 9 बजे से 11 बजे तक   मेहन्दी, डांस, मार्सल आर्ट, हैल्थ एंड स्पोर्ट टिप्स, ब्यूटिशियन, क्ले आर्ट एण्ड पैपर क्राफ्ट, साफ्ट टाईज, जुम्बा फिटनैस विधाओं में कुशल प्रशिक्षिकाऔ द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। अभिरुचि शिविर के लिए आज 305 बालक बालिकाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।  

इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक महावीर सोनी, सचिव अशोक अजमेरा, कोषाध्यक्ष राहुल काबरा, महिला प्रमुख पिंकी शर्मा, शिविर प्रभारी मंजू लक्षकार ,  शिविर सह प्रभारी दिनेश छतवानी, वरिष्ठ सदस्य रतनलाल लक्षकार ,पूर्व सचिव अरुण  जैन ,सेवा प्रमुख संपत व्यास, सोनिया शर्मा, संगीता सोनी, यशोदा शर्मा , डा. निर्मला माहेश्वरी , सुनीता पंचारिया, ज्योति दिनवानी, हरिओम मेवाड़ा,बुद्धि प्रकाश शर्मा, शिव टेलर,सुभाष गर्ग  ने मौजूद रहकर व्यवस्थाएं संभाली ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article