" 81 किलो 100 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार, बस्सी पुलिस की बड़ी कार्रवाई "
शनिवार, 18 जून 2022
बस्सी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
81 किलो 100 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद,
एक अभियुक्त गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के आदेशानुसार एवं वृत्ताधिकारी गंगरार सीताराम के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम में धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में बस्सी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी गणपत सिंह मय जाब्ता नेगडियां कला में पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की।
इस दौरान नाकाबंदी करते समय करीब 12:30 बजे एक सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी एक्सेस फॉर कार नंबर डीएल 3 सीएजेड 0743 घोसुण्डी की तरफ से आती हुई दिखाई दी।
गाड़ी चालक पुलिस जाब्ते को देखकर गाड़ी को घुमाकर भागने लगा, जिस पर
थानाधिकारी गणपत सिंह जाब्ता सहित पीछा करते हुए
पकड़ा।
जहां पुलिस को चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका नाम सुनील पिता उगमाराम नायक उम्र 22 वर्ष निवासी बदलाव मेड़ता रोड, थाना मेड़ता रोड जिला नागौर हैं।
वहीं मौके पर गाड़ी की डिक्की खुलवा कर तलाशी ली तो डिग्गी में सफेद रंग के दो बारदान के बोरे पाए गए
जिनमें अवैध अफीम डोडा चूरा जिसका बारदान सहित कुल वजन 81 किलो 100 ग्राम बरामद हुआ
अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी गंगरार शिवलाल को सौंपा गया।