-->
उड़ान अभियान के अंतर्गत 80 छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित।

उड़ान अभियान के अंतर्गत 80 छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित।



बिजौलियां(जगदीश सोनी)।युवा शक्ति क्लब  द्वारा उड़ान  अभियान के तहत सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक प्रेमचंद जीनगर के पिता स्व.जेठमल जीनगर की 22 वीं पुण्यतिथि पर   खटीक एवं रेगर मोहल्ले में 80 छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। गौरतलब है कि युवा शक्ति क्लब के द्वारा उड़ान अभियान के अंतर्गत अब तक 110 छात्रों को पाठ्य पुस्तके एवं 200 छात्रों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्ति नारायण शर्मा,पत्रकार ललित चावला, एकलिंग कोली और तृतीय श्रेणी में किशन शर्मा का चयन होने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी,धर्मराज खटीक,आशा सहयोगिनी नीतू नायक,सहायिका अर्चना नायक,युवा शक्ति क्लब के सुनील स्वर्णकार,प्रवीण विजयवर्गीय, महेश चंद्रवाल, घनश्याम कानावत,दीपक राठौर,गौरव शर्मा,सुरेश रेगर और नरेश तंवर मौजूद रहे।

Related Posts

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article