ब्रह्माकुमारीज द्वारा देश में चालीस लाख पौधे 75 दिनों में लगाये जायेगें!
रविवार, 5 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया व इस उपलक्ष में कल्पतरू प्रोजेक्ट का लॉन्चिंग किया गया, जिसमें फारेस्ट डिपार्टमेंट के इंचार्ज बहन अंकिता व स्काउट गाइड के एक्टिव पर्सन जयसवाल व प्रधान अनिल चौधरी, स्टैटिस्टिकल इस्पेक्टर निर्मला माहेश्वरी, व गुलाबपुरा के नवयुवक मंडल के एक्टिव पर्सन गुलशन हेमनानी व उनकी टीम सभी ने मिलकर कल्पतरु प्रोजेक्ट को लांच किया कल्पतरू प्रोजेक्ट में एक व्यक्ति एक पौधा एक विश्व ऐसी सुभावना के साथ इस कार्यक्रम को सफल किया गया! ब्रह्माकुमारी कुमुद दीदी ने कल्पतरु प्रोजेक्ट की जानकारी सभी को दी वह इस अभियान में ब्रह्माकुमारीज के द्वारा पूरे भारत में 40 लाख पौधे 75 दिनों के अंदर लगाए जाएंगे एवं हर एक को एक पौधा लगाना है और उसकी पालना करनी है, वह इस प्रोजेक्ट के थ्रू सभी को आध्यात्मिक पालना भी दी जाएगी इसी शुभकामना के साथ ब्रह्माकुमारीज के द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा और हम सभी मिलकर प्रकृति को सहयोग देंगे वह हर एक एक पौधा जरूर लगाएं ऐसी प्रेरणा सभी को दी गई!