युवाशक्ति क्लब द्वारा 60 छात्रों को पाठ्यसामग्री का वितरण
रविवार, 5 जून 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।युवा शक्ति क्लब द्वारा छात्रों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए उड़ान अभियान के तहत कस्बे के केसरगंज में स्व.पार्वती देवी तंवर की स्मृति में परिवारजनों द्वारा 60 छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। युवा शक्ति क्लब द्वारा अब तक निजी स्कूलों में अध्ययनरत जरूरतमंद 70 छात्रों को पाठ्य पुस्तकें एवं 120 छात्रों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इस कार्यक्रम में कमलेश सिंह तँवर,गुलाब सिंह टांक,हिम्मत सिंह तंवर,यश तंवर, प्रवीण विजय,सुनील स्वर्णकार,महेश चंद्रवाल,घनश्याम कानावत,संदीप कोली,गौरव शर्मा व नरेश तंवर मौजूद रहे।