-->
श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में 36 मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन!

श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में 36 मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री शुभम सेवा संस्थान गुलाबपुरा द्वारा संचालित प्राकृतिक चिकित्सालय में आयोजित शिविर में  36 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाया! 
श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय गुलाबपुरा परिसर में महावीर इंटरनेशनल मरु देवी वीरा गुलाबपुरा के तत्वाधान में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ महावीर इंटरनेशनल मरु देवी वीरा की अध्यक्ष वीरा चांद कंवर पीपाड़ा, सचिव वीरा संगीताडौसी, कोषाध्यक्ष वीरा स्नेह लता ढाबरिया तथा वीरा निर्मला धमाणि द्वारा किया गया! शुभम सेवा संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल  ने चिकित्सालय में संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया! इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल मरु देवी वीरा की अध्यक्ष वीरा चांद कवर पीपाड़ा ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा जटिल से जटिल बीमारी का इलाज सरलता से हो जाता है सभी को इस चिकित्सा पद्धति को अपनाने की सलाह दी, इससे किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है ,व्यक्ति की बीमारी जड़ से मिट जाती है! पेंशनर्स मंच के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद पीपाड़ा ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी दी! मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 36 मरीजों ने अपना पंजीकरण करवाया जो कमर दर्द घुटनों के दर्द डायबिटीज ब्लड प्रेशर मोटापा आदि के मरीज थे, इनका इलाज होगा डॉ पार्थिव जोशी प्राकृतिक चिकित्सक एवं इनकी कुशल टीम के निर्देशन में इलाज होगा! डॉ जोशी ने प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में तथा जो चिकित्सालय में नई मशीनें आई उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी अंत में शिव सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त   किया कार्यक्रम का संचालन संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने किया!  शिविर में महावीर सिंह सुग न रतनलाल लखारा सुरेश कुमार चौधरी रंजना व्यास सत्यनारायण जागेटिया नरेश छतवानी विश्वनाथ पाराशर स्काउट गाइड के सचिव राजेंद्र जयसवाल उपस्थित थे! इस शिविर में महावीर इंटरनेशनल के जोनल हेड विनोद चोर्डिया तथा नवग्रह आश्रम के संचालक हंसराज  चौधरी ने सभी को जीवन जीने की कला बताई! इस शिविर में महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष राजकुमार शास्त्री, मुन्नी देवी जागेटिया ,हेमराज राका एवं सभी गणमान्य नागरिक तथा महावीर इंटरनेशनल मारुदेवी वीरा के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article