पुलिस ने रतन सोनी हत्याकांड में 24 घण्टे में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
बुधवार, 1 जून 2022
चित्तौड़गढ़ :-
रतन सोनी हत्या काण्ड में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
पुलिस ने इस हत्याकांड में 24 घण्टे में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरार आरोपियों की तलाश जारी, पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर दे रही दबिश,
गिरफ्तार आरोपियों में मुश्ताक खान पिता मुनीर खान पठान निवासी कच्ची बस्ती, गांधीनगर, अरबाज खां उर्फ बिट्टू पिता मोहम्मद सलीम निवासी ओछड़ी, सोहेल मन्सुरी उर्फ कालु पिता मुबारिक खां निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर, जुबैर पिता मोहम्मद हनीफ छीपा मुसलमान , निवासी छीपा मौहल्ला को गिरफ्तार किया गया ।