बिजौलियां में फ़ूड लाइसेंस शिविर 21 जून को
शनिवार, 18 जून 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। खाद्य विभाग एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में और किराना व्यापार संघ बिजौलियां के सौजन्य से आगामी 21 जून को बिजौलियां तहसील के समस्त खाद्य व किराना व्यापारियों के लिए फूड लाइसेंस शिविर का आयोजन चित्तौड़ा उत्सव भवन बिजौलियां में किया जाएगा। किराणा व्यापार संघ अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि उपरोक्त शिविर में समस्त खाद्य व किराणा व्यापारियों के फ़ूड लाइसेंस जारी किए जाएंगे। साथ ही पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण भी किए जाएंगे।शिविर का समय प्रातः 11:00 से सायं 5:00 बजे तक रहेगा। शिविर में विभाग द्वारा ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है ताकि उनके लाइसेंस हाथो हाथ जारी किये जा सके।