पालिका चेयरमैन काल्या ने वार्ड नं 19 में चल रहे साढ़े सैतीस लाख के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया! वार्डवासीयो ने किया स्वागत!
शुक्रवार, 3 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया एवं गुणवत्ता देखी! पालिका चेयरमैन सुमित कालिया ने वार्ड नंबर 19 में वर्षों पुरानी पानी भराव की समस्या व नालियों की,सड़क की व सामुदायिक भवन क्षतिग्रस्त व जर्जर हो रखा था जिस पर स्वीकृति जारी कर ,वार्ड में कलर पेवर ब्लॉक 25 लाख व ढाई लाख की नाली निर्माण ओर सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख के कार्य चल रहे है, जिनका शुक्रवार को पालिका चेयरमैन काल्या ने निरीक्षण किया! उपरोक्त कार्य करवाने पर वार्ड पार्षद पूर्णिमा अविनाश मेवाडा व वार्डवासीयो ने चेयरमैन काल्या का साफा बंधवाकर कर स्वागत किया एवं आभार प्रकट किया! इस दौरान जनप्रतिनिधि विनोद त्रिपाठी, गुड्डु भाई अरविंद सिंह खिंची, लोकेंद्र सिंह राठौड़ ,अतुल जैन , धनराज गदिया, राजेंद्र कुमार मेवाडा ,शांतिलाल डांगी, जयदेव देवपुरा, घनश्याम दास मेठानी, कानजी सोमानी, सुनील लढ़ा, वासुदेव शर्मा ,डॉक्टर मुकेश गुप्ता, कैलाश खारोल ,सौरभ संचेती ,राघव मुंदड़ा, रोहित सहित वार्ड वासियों मौजूद थे! चेयरमैन काल्या ने ठेकेदार को उच्च गुणवत्ता से कार्य करने का दिशा निर्देश दिया ।