नकली सोना बेचने वाले अन्तर्राज्यीय ठगी गैंग के मुख्य सरगना को पुलिस ने 15 लाख की नकदी व 10 किलो नकली सोना सहित गिरफ्तार किया!
मंगलवार, 28 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने असली सोने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का किया खुलासा एवं 15 लाख रुपए की बड़ी राशि बरामद 10 किलो के लगभग नकली सोना बरामद कर मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार।
गुलाबपुरा पुलिस थाना जिला साइबर सेल टीम के द्वारा सैनिक कार्रवाई के दौरान आज असली सोने की आड में लोगों को झांसे में लेकर लाखों की ठगी कर नकली सोना पकड़ा कर फरार होने वाली पतलू गेम का राज पास करते हुए अंतर राज्य टकलू गैंग के मुख्य सरगना मसरा राम पिता सुखाराम जाति बागरी उम्र 43 वर्ष निवासी बोकडा जिला जालौर को गिरफ्तार करते हुए 15 रुपए की राशि जप्त की तथा उससे लगभग 10 किलो नकली सोना बरामद किया।
थानाधिकारी गजराज चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना में दर्ज प्रार्थी प्रभात वैष्णव पुत्र सत्यदेव वैष्णव निवासी आदर्श कॉलोनी मोंढा रोड गुलाबपुरा ने रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज कराया कि प्रार्थी की मां जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुलाबपुरा में एन एम के पद पर कार्यरत है के संपर्क में काफी दिनों से इलाके में मजदूरी के नाम पर रहने वाले अनजान व्यक्ति जो इलाज के नाम पर आता जाता है रहता है ने प्रार्थी की मां को विश्वास में लेकर बातों में उलझा कर मकान की खुदाई में सोना निकलने एवं आधी कीमत में कार्तिक की मां को नकली सोना बेचकर 20 लाख की ठगी करने की घटना के बारे में मामला 17 मई को बकरण दर्ज कराया।
जिस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 406 के तहत मामला दर्ज कर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में जिला साइबर सेल के साथ एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया टीम ने मानवीय एवं तकनीकी सर्वीलांश, अनेक सीसीटीवी एवं कॉल डिटेल्स का अवलोकन कर तकनीकी आधार पर दिल्ली यूपी गुजरात जालौर बांसवाड़ा आदि से आज सूचनाओं का संकलन एवं तलाश कर उक्त प्रकरण का खुलासा किया गया।
पुलिस टीम में गजराज चौधरी थानाधिकारी गुलाबपुरा, मदनलाल सहायक उपनिरीक्षक थाना गुलाबपुरा उमराव प्रसाद हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार कांस्टेबल अमरचंद कांस्टेबल विजयपाल कांस्टेबल
साइबर टीम आशीष कुमार मिश्रा सहायक उप निरीक्षक साइबर सेल भीलवाड़ा दीपक जांगिड़ एवं चंद्रपाल सिंह कांस्टेबल साइबर सेल भीलवाड़ा टीम में शामिल थे।