हुरडा तहसील माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 113 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!
मंगलवार, 7 जून 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) महेश नवमी के उपलक्ष में हुरडा तहसील माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में भीषण गर्मी के बावजूद भी लोगों ने रक्तदान किया जिससे 113 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ ! रक्तदान शिविर अखिल भारतीय युवा संगठन के अध्यक्ष राजकुमार काल्या के मुख्य अतिथ्य व श्रीमति प्रेमलता तोषनीवाल के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष प्रदीप पलोड़ व मंत्री राघव कोठारी के आतिथ्य व तहसील युवा संगठन अध्यक्ष रितेश काहल्या की अध्यक्षता में भगवान महेश के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ जय महेश के उदघोष के साथ शुभारंभ हुआ । इस शिविर में तेज गर्मी के बावजूद भी 19 महिलाओं सहित कुल 113 यूनिट रक्तदान हुआ । रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की ब्लड टीम ने रक्त संग्रहण किया। इस अवसर पर रक्त प्रणेता राजेन्द्र माहेश्वरी तहसील युवा मंत्री अमित सोमानी, आशीष सोमानी , सागर नुवाल , राहुल काबरा, लालचंद डाड,नवनीत झंवर, आशीष सोमानी, निखिल लड्ढा,मुकेश कास्ट,आशीष लड्ढा,विनोद सोमानी, शिवप्रसाद तोषनीवाल,अरविंद लढा़, राजेंद्र झंवर, अभिषेक सोमानी,महावीर सोनी, अरविंद सोमानी,पुरुषोत्तम नवाल,रामपाल सोमानी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोरमा देवी कालिया,जिला माहेश्वरी महिला संगठन उपाध्यक्ष दिव्या कालिया नगर माहेश्वरी महिला संगठन से अध्यक्ष कांता सोमानी मंत्री सरोज गग्गड,डॉ निर्मला माहेश्वरी,संगीता काबरा, रेखा सोमानी, सरला नवाल,कलावती जाजू, सुशीला चेचानी,मुन्नी देवी जागेटिया, रेखा ईनाणी,वर्षा राठी, पी.के.वी.हॉस्पिटल से डॉ नितिन दरगड व डॉ नन्दनी बिड़ला आदि महिलाओं सहित माहेश्वरी समाज के कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे । शिविर में हुरडा़ माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राजेंद्र बजाज सहित मातृशक्ति ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया । शिविर में गुलाबपुरा चेयरमैन सुमित काल्या का आज जन्मदिन होने पर तहसील युवा संगठन ने सरोपा बंधवाकर सम्मानित किया। हुरडा प्रधान कृष्णासिह राठौड़ व पंचायत समिति सदस्य गणेश रैबारी ने शिविर का अवलोकन किया ।