11 सौ महिलाएं सिर पर कलश धारण कर कलशयात्रा में होगी शरीक
रविवार, 5 जून 2022
बिजाैलियाँ(जगदीश सोनी)।108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। 7 जून को निकलने वाली कलश यात्रा में 1100 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर यात्रा में शरीक होंगी।गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बे समेत पूरे ऊपरमाल क्षेत्र के गांवों में जा कर कलश वितरित किए जा चुके हैं।कलश यात्रा में महाराणा प्रताप,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जीवंत झांकियों के साथ श्रवण कुमार की झांकी में प.पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य व वंदनीया माता जी भगवती देवी और दूसरी कावड़ में गुरुदेव द्वारा रचित साहित्य रहेगा।सर्वधर्म समानता के प्रतीक रूप में मशाल भी कलश यात्रा के साथ चलेगी। सद्ग्रंथो को पुरुष कार्यकर्ता व पर्यावरण के रूप में पौधों को महिला कार्यकर्ता अपने मस्तक पर धारण करके साथ चलेगी।