108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व भव्य कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर संगोष्ठी आयोजित
बुधवार, 1 जून 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के छोटा खेल मैदान पर 7 से 10 जून तक होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी व भव्य कलश यात्रा के सफल आयोजन के लिए गायत्री शक्तिपीठ में बुधवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया।गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भंवरलाल बागड़ी ने बताया कि 7 जून को प्रातः 8 बजे मंदाकिनी मंदिर बिजौलियां से कलशयात्रा प्रारंभ होकर राजकीय चिकित्सालय , पलकी नदी,केसरगंज, मालीपुरा चौराहा, तेजाजी का चौक, सब्जी मंडी, पंचायत चौक व मंदाकिनी मार्ग होते हुए यज्ञस्थल छोटा खेल मैदान पहुंचेगी । गर्मी को देखते हुए कलश यात्रा के मार्ग मे पानी का छिड़काव करने के साथ ही जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी। संगोष्ठी में गायत्री महायज्ञ तथा 5100 दीप यज्ञ की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।इस दौरान ऊपरमाल क्षेत्र से आए गायत्री परिवार के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।