-->
धानेश्वर में बाबा नारायण दास त्यागी की पुण्यतिथि पर निकली शोभायात्रा व हुआ भंडारा

धानेश्वर में बाबा नारायण दास त्यागी की पुण्यतिथि पर निकली शोभायात्रा व हुआ भंडारा

 

फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़
 संगम स्थल धानेश्वर के बाबा नारायणदास त्यागी की 30 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे बुधवार को फूलियाकलां से लेकर धानेश्वर तक अखाड़ा प्रदर्शन के साथ कलश एवं शौभायात्रा निकाली गई। बाबा का भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे मे दूर दराज के संत महात्मा मौजूद रहे ।

नारायणधाम आश्रम के महंत शंकरदास त्यागी महाराज ने बताया कि बाबा नारायणदास त्यागी शोभायात्रा मे भगवान राम, लक्ष्मण, जानकी की भव्य झांकी के साथ कलशयात्रा निकाली गई। बेंडबाजों एवं अखाड़ा प्रदर्शन के बीच निकली यात्रा मे एक सौ इक्यावन महिलाएं कलश लिए चल रही थी। साथ मे ट्रैक्टर ट्रालियों मे संत महात्मा बिराजमान थे। यात्रा तेजाजी तालाब से शीतला चैक, लक्ष्मीनाथ मंदिर चैक, सदर बाजार, साहजी चैक, रामद्वारा चैराहा होती हुई दो किलोमीटर दूर स्थित तीर्थ स्थल धानेश्वर स्थित नारायणधाम आश्रम पंहुची। जहां संत सम्मेलन के साथ ही बाबा नारायणदास त्यागी महाराज का भंडारे का आयोजन किया गया। संत सम्मेलन मे सभी संतो का नारायण सेवा संस्थान धानेश्वर की ओर से सम्मान किया गया। शोभायात्रा एवं कलशयात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर कलशयात्रा का स्वागत किया गया। 



इस मौके धर्मध्वजा की बोली पच्चीस हजार रुपये मे सणगारी के शिवराज जाट गोसल्या ने प्रधान कलश की बोली सात हजार सौ रुपये मे फूलियाकलां के रामनारायण गोदारा ने भंडारे मे पत्तल उठाने की बोली पचपन सौ रुपये मे मुकेश माली मकना एवं नोरत अजमेरा ने तथा महाआरती की बोली इक्ततीस सौ रुपये मे कालूराम शर्मा रामपुरा ने छुडाई। महंत शंकरदास त्यागी महाराज ने बताया कि भंडारे के दौरान शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल, नर्सिग टेकरी ओमकारेश्वर के श्यामसुंदर दास महाराज, गंगादास महाराज कादेडा, रघुवीरदास महाराज पंजाब, श्याममोहन दास महाराज कुल्लू (हिमाचल प्रदेश), श्यामदास महाराज जयपुर, श्यामसुंदर दास महाराज सुजानगढ, रघुवीरदास महाराज मेवदा खुर्द, सुदर्शन दास महाराज सुदामा कुटी वृंदावन सहित लगभग सौ संत महात्मा मौजूद रहे। इससे पूर्व आयोजन के तहत 19 से 23 मई तक फूलियाकलां स्थित गढ़ के चैक मे रामलीला का आयोजन किया गया तथा 24 मई को नारायणधाम आश्रम परिसर मे भजन संध्या आयोजित की गई। 



विदित हो कि बाबा नारायणदास त्यागी महाराज की सद प्रेरणा से ही धानेश्वर मे विभिन्न समाजों के तीस से अधिक मंदिर एवं शिखर विधमान होकर अलग अलग देवी देवता बिराजमान है। इसी के चलते बाबा को धानेश्वर का जनक माना जाता है। बाबा ने धानेश्वर मे 41 वर्षो तक घोर तपस्या की थी तथा संवत 2049 मे देवलोक हो गये। ग्रामीणों ने संत की याद मे धानेश्वर मे नारायणधाम आश्रम का निर्माण करवाया गया। धानेश्वर मे आए दिन विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम के साथ ही कई सामुहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किए जा चुके है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article