बिलिया में आग का तांडव, एक किलोमीटर तक फैली
बिलिया में आग लगी, करीब 1 किलोमीटर में फैली
शाहपुरा@ रमेश पेसवानी|| शाहपुरा क्षेत्र के बिलिया में आनणा देवनारायण क्षेत्र में बुधवार देर रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते बीड़ क्षेत्र मे आग लग गयी। रात्रि में लगी आग हवा की वजह से धीरे-धीरे करीब 1 किलोमीटर तक फैल गयी। इस दौरान आग की लपटें देखकर ग्रामीण भाग कर आए। आग पर काबू पा लिया है।
पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन विद्युत कटौती हो होने की वजह से स्थानीय स्तर पर पानी के टैंकर नहीं भर पाए और बाल्टी द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया। आग की विकरालता धीरे-धीरे बढ़ती गई और ग्रामीण आग के पास भी पहुंच पाये। आग पर काबू नहीं पाया गया और आग बढ़ते बढ़ते करीब 1 किलोमीटर क्षेत्र में फैल गयी। पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर के अनुसार गनीमत रही कि आगे रोड पर ही फैली हुई है अगर बीड़ क्षेत्र में घुस जाती है तो बीड़ में काफी मात्रा में नुकसान होता जिसमें वनस्पति के साथ-साथ जंगली जीवो के भी दावानल की चपेट मे आने का अंदेशा है। पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर ने तहसीलदार नारायण लाल जीनगर को सूचना दी।तहसीलदार की सूचना के बाद शाहपुरा नगर पालिका की फायर ब्रिगेड तथा आगूचा स्थिति हिंदुस्तान जिंक माइंस से फायर ब्रिगेड आग लगने के करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं तहसीलदार जीनगर ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत अभियंता को फोन कर शीघ्र विद्युत आपूर्ति चालू कराने के निर्देश दिए। करीब 2 घंटे बाद जयपुर स्थित विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा करके विद्युत आपूर्ति को सुचारू करवाया ।मौके पर पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर, शिवराज सेन, भागचंद कुमावत, सुरजकरण गुर्जर, हेमराज गोस्वामी,हेमराज गुर्जर आदि ने प्रयास करके आग पर काबू पाया।