-->
बिजयनगर में पहली बार आयोजित विशाल श्री श्याम बाबा ऐतिहासिक भजन संध्या में उमड़ा जनसैलाब!

बिजयनगर में पहली बार आयोजित विशाल श्री श्याम बाबा ऐतिहासिक भजन संध्या में उमड़ा जनसैलाब!

  बिजयनग(रामकिशन वैष्णव) शहर मे पहली बार आयोजित विशाल ऐतिहासिक श्री श्याम बाबा की  भजन संध्या में हजारों भक्तजनों के शामिल होने से एक मिशाल कायम की! श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित आयोजित भजन संध्या में लगभग बीस हजार से अधिक भक्तजनों ने श्याम भजन संध्या में शिरकत करके गाकरकर नाचकर भजन संध्या का आनंद लिया! 
श्याम भक्तों द्वारा श्री श्याम संकीर्तन के तत्वावधान में बिजयनगर शहर में खाटू वाले श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या का आयोजन ब्यावर रोड स्थित राजकीय नारायण विद्यालय के खेल मैदान इंदिरा मंच पर विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ
भजन संध्या में जो राम को लाए है हम उनको लाएगे भजन से फेमस हुए सुप्रसिद्ध भजन गायक चंडीगढ़ के कन्हैया मित्तल , पटना की गिन्नी कोर और जयपुर की साक्षी अग्रवाल सहित अन्य कई गायक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर भक्तजनों को नाचने गाने पर मजबूर किया 
साथ ही बिना किसी पदाधिकारी अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित आदि पदों का उल्लेख किये बगैर केवल मात्र आयोजन कर्ता करने वाले श्याम कराने वाले श्याम के नाम पर श्याम भक्तो ने इतना बड़ा आयोजन कर एक बड़ी मिसाल पेश की
कार्यक्रम में अथिति के रूप में खाटू श्याम निज मंदिर से रितुकंवर मासा एवं सालासर धाम के पवन पुजारी विधायक राकेश पारीक संग्रामसिंह गुर्जर पालिकाध्यक्ष अनिता इन्दजित मेवाड़ा उपाध्यक्ष प्रीतम बडोला आदि उपस्थित थे इस कार्यक्रम में 108 फीट लंबे मकराने के महल में बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार कर दरबार सजाया गया साथ ही भजन संध्या मे अखंड ज्योत, अलौकिक शृंगार, 56 भोग ,इत्र व पुष्प वर्षा भी की गई जो शहरवासीयो को  प्रथम बार देखने को मिला! स्थानीय प्रशासन व पुलिस थाना अधिकारी दिनेश कुमार मय जाप्ता व अतिरिक्त जाप्ता मंगाकर सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को संभाला।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article