-->
शिक्षा के साथ छात्रों को संस्कारवान होना जरूरी है= विकास अधिकारी मेहता!

शिक्षा के साथ छात्रों को संस्कारवान होना जरूरी है= विकास अधिकारी मेहता!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय  में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित समाज सेवा शिविर के तहत शुक्रवार को विद्यालय के छात्रों ने प्रधानाचार्य  सत्यनारायण अग्रवाल के नेतृत्व में हुरडा पंचायत समिति सभागार में विकास अधिकारी महोदय डॉ महेंद्र सिंह मेहता के सानिध्य  में ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण योजनाएं प्रधानमंत्री आवास योजना जन धन योजना चिरंजीवी बीमा योजना व नरेगा मेट तथा ईमित्र के संबंधित सभी योजनाओं के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की! साथ ही समाज सेवा शिविर के बारे में अवगत कराते हुए हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरणा दी तथा शिक्षा प्राप्त करना ही जीवन उद्देश्य नहीं होना चाहिए उसमें संस्कार होना बहुत जरूरी है शिक्षा और संस्कार दोनों मिलकर जीवन को आगे बढ़ाते हैं! 
इससे पूर्व छात्रों ने जन जागृति रैली निकालते हुए सामाजिक कुरीतियां बाल विवाह दहेज प्रथा कन्या भ्रूण हत्या के नारे लगाते हुए विद्यालय से पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे तथा छात्रों को बीच में गोरी कंट्रक्शन के प्रोपराइटर हगामी लाल, महेश, रोहित मेवाड़ा के द्वारा अल्पाहार दिया गया! शिविर प्रभारी लाल साहब सिंह ने विद्यालय के पूर्व छात्र वह पंजाब निवासी कलविंदर सिंह गिल,  नंदलाल तीर्थवानी से छात्रों का शिविर में परिचय करवाया तथा सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित करा इस दौरान देव पाल शर्मा अरविंद लड्ढा मुकेश सेन जितेंद्र आचलिया सहित मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article