-->
समाज सेवा शिविर में छात्र छात्राओं ने गुलाब बाबा की धूणी स्थल पर साफ सफाई की!

समाज सेवा शिविर में छात्र छात्राओं ने गुलाब बाबा की धूणी स्थल पर साफ सफाई की!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी विधालय के छात्र छात्राओं ने   समाज सेवा शिविर के षष्टम दिवस को नाथ संप्रदाय के प्रमुख स्थान गुलाब बाबा की धूनी पर स्वच्छता व सफाई का सराहनीय कार्य किया ! सर्वप्रथम जन जागरण रैली के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूकता बाल विवाह दहेज प्रथा नशा मुक्त समाज राष्ट्रीय एकता व भाईचारे से संबंधित नारों के साथ रैली निकाली गई व गुलाब बाबा मंदिर परिसर में पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर  के मुख्य आतिथ्य में प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ! संस्था  प्रधानाचार्य  सत्यनारायण अग्रवाल ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अनिवार्य प्रवृत्ति का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हुए इस समाज सेवा के कार्यों से जुड़ाव ही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है! पूर्व चेयरमैन गुर्जर ने उद्बोधन में  सभी विद्यार्थियों को पूरे मनोयोग से शिविर की गतिविधियों में भाग लेने वह सभी को सम्मान देने, मन वचन व कर्म से श्रेष्ठ कार्य करने का संदेश दिया, साथ ही विद्यालय के प्रति संस्था प्रधान के समर्पण भाव की सराहना की! प्रार्थना सभा में पांचवें दिन का प्रतिवेदन   ममता गुर्जर द्वारा प्रस्तुत किया गया! इस अवसर पर  सभी के लिए पूर्व चेयरमैन गुर्जर की तरफ से अल्पाहार की व्यवस्था की गई! इस दौरान  विद्यालय के शिक्षक लाल साहब सिंह अरविंद लड्ढा वह मुकेश जी सेन सहित मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article