-->
ग्राम पंचायत गागेडा में प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप कैंप का आयोजन!

ग्राम पंचायत गागेडा में प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप कैंप का आयोजन!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गागेडा  राज्य सरकार द्वारा पूर्व में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर के तहत पुनः फॉलो अप कैंप शिविर के आयोजन किया गया!  कैंप में एसडीएम विकास मोहन भाटी ,पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,विकास अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह मेहता, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, जिला परिषद सदस्य राम लाल खटीक ने आमजन की  परिवेदनाओ का शीघ्र समस्या के निदान के लिए संबंधित विभाग को आदेशित किया गया! 
शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी भाटी ने की बताया कि शिविर में राजस्व विभाग, बिजली विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग आदि अन्य विभागों से संबंधित 35 परिवेदनाए प्राप्त हुई। प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों का राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा योजना का लाभ अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचे इसके लिए प्रमुखतय विभागीय  कर्मचारियों को निर्देशित किया एवं शिविर में  15 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीयन कराये गये।
 कैंप में ग्राम पंचायत लांबा गागेडा, कानियां, तस्वारिया के जनप्रतिनिधियों ने आबादी भूमि विस्तार करने ,श्मशान घाट भूमि आवंटन करने सहित जमीन नामांतरण प्रक्रिया में गति देने, चंबल योजना का लाभ जल्दी दिलवाने, सिंचाई हेतु थ्री फेस बिजली मैं अघोषित शट डाउन  नहीं करने की मांग रखी जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों  ने समस्याओं का निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया। 
शिविर में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ मीणा, नायब तहसीलदार श्यामलाल आमेटा, लांबा के पूर्व सरपंच एवं प्रतिनिधि हनुवंत सिंह राठौड़, गागेड़ा के पूर्व सरपंच जनप्रतिनिधि हस्तीमल चौधरी, कानिया सरपंच देवेंद्र सिंह राठौड़, तस्वारिया सरपंच मैना देवी भील ,एईएन ओमप्रकाश लाठी, सरपंच लांबा भूपेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामराज भाम्बी सहित संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, नरेगा कनिष्क सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सभी विभागीय कर्मचारी मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article