धानेश्वर धाम में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की हुई पूर्णाहुति व वानर राज की मूर्ति स्थापना तथा दसवाँ आदर्श निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सोमवार को होगा!
रविवार, 8 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति समस्त चौखला धानेश्वर के तत्वावधान में नव निर्मित वैष्णव बैरागी समाज धर्मशाला लोकार्पण सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहे है, रविवार को कार्यक्रम के तहत धानेश्वर धाम में नवनिर्मित धर्मशाला भवन में सात दिवसीय चल रही भागवत कथा की पूर्णाहुति श्री कृष्ण सुदामा के प्रेम भाव प्रसंग के साथ हुई व वानर राज की मूर्ति स्थापना की गई।
दसवाँ आदर्श निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 51 जोडो का सोमवार को आयोजित किया जायेगा।
आयोजन समिति अध्यक्ष खुशी राम वैष्णव ने बताया कि सोमवार सुबह बरातो का स्वागत व विनायक स्थापना व मंगल कलश एवं शोभायात्रा के बाद तोरण, पाणिग्रहण संस्कार तथा आशीर्वाद समारोह सहित विविध कार्यक्रम आयोजित होगें।
रविवार को श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चौधरी, सरपंच भागचंद जाट सणगारी, वैष्णव बैरागी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के वैष्णव, अजमेर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर हरिद्वार, चंदा देवी- रामस्वरूप वैष्णव ठेकेदार किशनगढ़, इजि.रामनिवास वैष्णव, राधेश्याम वैष्णव लाम्बा खोह बूंदी, सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव, स्थाई समिति अध्यक्ष हरिद्वार दास वैष्णव, आशाराम वैष्णव, उत्तम वैष्णव, नोत्तमदास धोइंदा, पुखराज वैष्णव, सुरेन्द्र वैष्णव नसीराबाद, उमाशंकर वैष्णव बिजौलिया, सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के गणमान्यजन व महिलाऐ एवं युवा लोग, पत्रकार बन्धु मौजूद थे।
सणगारी सरपंच भागचंद चाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक कैलाश मेघवाल ने सोमवार को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए 51 जोड़ों को 51 हजार रुपये की राशि भेंट की। इससे पूर्व मेघवाल सरकारी गांव में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए।