भगवान देवनारायण मूर्ति स्थापना और पंच कुंडीय महायज्ञ की पूर्णाहुति
शनिवार, 21 मई 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)।नयानगर में देवनारायण भगवान की मूर्ति स्थापना एवं दो दिवसीय पंच कुण्डीय महायज्ञ की पूर्णाहुति कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख इंजी. कन्हैया लाल धाकड़ ने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र व देश की खुशहाली की कामना की। बिजौलिया उपखण्ड क्षेत्र के नयानगर ग्राम में शनिवार को भगवान देवनारायण की मूर्ति स्थापना एवं दो दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ पूर्णाहुति कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान के दर्शन करने के साथ ही प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर बिजौलिया पंचायत समिति उप प्रधान कैलाश धाकड़ , चांदजी की खेड़ी सरपंच मोहन लाल धाकड़ थडोदा सरपंच राजेश कुमार धाकड़, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल धाकड़,विनीता गोखरू, सलावटिया उप सरपंच वीरेंद्र कुमार धाकड़, छोटी बिजौलिया उपसरपंच नरेश धाकड़ ,खनन व्यवसाई रमेश चंद्र धाकड़, लक्ष्मण धाकड़ के साथ ही अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया जिनका आयोजकों ने तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया।