कुबेर कोलोनी स्थित शिव मंदिर के नवनिर्मित शिखर पर छोटे कलश का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ!
शनिवार, 7 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र की कुबेर कोलोनी में स्थित श्री शिव मंदिर का मगज (छोटा कलश) का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ! मंदिर समिति अध्यक्ष फतेहलाल कांठेड ने बताया कि सभी के सहयोग से मंदिर में आवश्यकता अनुसार कार्य किया जा रहा है! शनिवार को
शिव मंदिर में वार्ड वासियों द्वारा निर्मित शिखर पर पूर्व पार्षद मुकेश शर्मा द्वारा मगज (छोटा कलश) का कार्यक्रम संपन्न हुआ! कार्यक्रम में मंदिर समिति संरक्षक मदन लोहार, पार्षद प्रतिनिधि बालकृष्ण त्रिपाठी, बिरदी सिंह राठौड़, गोपाल पुरी, प्रभु लाल शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, प्रमोद आचार्य, पुजारी रामप्रसाद वैष्णव, रवि शंकर उपाध्याय, मिस्त्री गोपाल बैरवा,देवराज, सचिव कृष्ण सिंह राजावत इत्यादि मौजूद थे!