वटवृक्ष व पीपल का विवाह गाजेबाजे के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ!
सोमवार, 16 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सब्जी मंडी चौक संकट मोचन श्री बालाजी मंदिर में वटवृक्ष (बड़) व पीपल का विवाह विविध धार्मिक आयोजनों के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ! सोमवार सुबह भक्तों द्वारा गाजेबाजे के साथ वटवृक्ष व पीपल की शोभायात्रा निकाली गई व पाणिग्रहण संस्कार सहित धार्मिक कार्यक्रम के साथ विवाह संपन्न हुआ! इस अवसर पर महिला मंडल व भक्तजनों द्वारा पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व पूर्व चेयरमैन नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर, पार्षद महावीर लढा का स्वागत अभिनंदन किया गया! इस दौरान मंदिर महंत पवन दास वैष्णव, विजय भाटिया, कैलाश वर्मा पुणे, सुवालाल माली, कालू बेरवा, अजय वैष्णव,प्रेमचंद खटीक
एवं महिला मंडल सदस्य कमला लक्षकार, पारस वैष्णव, चंदा सोनी, रेखा भाटिया ,अनुराधा वैष्णव सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद थे!