भाविप का आठ दिवसीय अभिरूचि शिविर व योग शिविर बुधवार से शुरू!
मंगलवार, 31 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद गुलाबपुरा के तत्वावधान में एक अभिरूचि शिविर एवं योग शिविर बुधवार 1 जून से 8 जून तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रारभ्भ होगा। इसके अंतर्गत योग शिविर प्रात 6 से 7 बजे तक चलेगा तथा अभिरूचि शिविर में बच्चों व महिलाओं हेतु मेहन्दी, डांस, मार्सल आर्ट, हैल्थ एंड स्पोर्ट टिप्स,ब्यूटिशियन, क्ले आर्ट एण्ड पैपर क्राफ्ट, साफ्ट टाईज, जुम्बा फिटनैस विधाओं में कुशल प्रशिक्षिकाऔ द्वारा प्रात 9 से 11 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। रजिस्ट्रेशन 1 जून को शिविर स्थल पर किया जायेगा। यह जानकारी सह सचिव दिनेश छतवानी ने दी।