खारी का लाम्बा उपचुनाव में नवनिर्वाचित सरपंच को आशीर्वाद देने पहुंचे भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष परनामी!
रविवार, 8 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा मे सरपंच उप चुनाव मे पूर्व जिला परिषद सदस्य ठा. हनुवंत सिंह राठौड़ की धर्म पत्नी के आकस्मिक निधन होने से पद खाली चल रहा था कल उप चुनाव संपन्न हुवे जिसमे दिवंगत सरपंच स्व.उमा कँवर हनुवंत सिंह की सुपुत्री *दिव्यानी राठौड़* ने इतिहास बनाते हुवे 944 मतों से विजय श्री प्राप्त की I सरपंच बनने के बाद जनता का आभार जताते हुवे दिव्यानी राठौड़ ने इस जीत को अपनी माता श्री दिवंगत सरपंच साहिबा को समर्पित की I पिछले 21 दिनों से क्षेत्रीय के विधायक जब्बर सिंह सांखला ने जन समस्याओ के निराकरण के लिए सरकार की नितिविरोधक गतिविधियों के चलते अनिश्चित कालीन धरने रखा हुवा था I आज 21 दिन पश्चात धरने का समापन भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी की अध्यक्षता मे होना है I जिसके चलते 29 मिल चोराया पर पारीक होटल मे अल्पप्रवास पर रुके व क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओ से मुलाक़ात की तो पता चला की बीती रात समीपवर्ती ग्राम पंचायत लाम्बा मे सरपंच उप चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही नवनिर्वाचित सरपंच दिव्यानी राठौड़ ने स्वर्णिम इतिहास बनाते हुवे विजय प्राप्त की ये, सुनकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने लाम्बा पहुंचकर नवनिर्वाचित सरपंच दिव्यानी राठौड़ को सरपंच चुनाव मे 944 मतों से विजय इतिहास बनाने पर बधाई और उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाये प्रेषित की I इस अवसर पर ग्राम लाम्बा सहित क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों सहित कार्यकर्त्ताओ ने गरमजोशी से स्वागत किया साथ ही नवनिर्वाचित सरपंच दिव्यानी राठौड़ की टीम ने अथिति देवो भव की रस्म को सिद्ध करते हुवे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया I इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य ठा. हनुवंत सिंह राठौड़, पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष लड्डू बन्ना रूपाहेली,फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चुण्डावत,पूर्व मण्डल महामंत्री व वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश शर्मा रूपाहेली,पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी, पालिका पार्षद रोहित चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह, पार्षद महादेव जाट,लाम्बा पूर्व उप सरपंच सुनील पारीक, शीतपाल वैष्णव,पूर्व पार्षद विकास आचार्य,लाम्बा उप सरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रमेश साहू, रतन सिंह पंवार,भंवर खाती, आजाद सिंह राठौड़,विधायक प्रतिनिधि शिवराज नायक, नारायण देवासी,मानक रायका, युवराज सिंह,विधायक प्रतिनिधि शम्भू सिंह राठौड़,उम्मेद सिंह राठौड़,किशन सिंह रावणा राजपूत,नाथू लाल रायका, कालू भाम्भी,घनश्याम रेगर,शिवराज सिंह रायका, घेवर सेन, मुकेश सेन आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे I पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने सभी का आभार जताया I