भाजपा नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री व सांसद से की मुलाकात!
गुरुवार, 12 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भाजपा नेताओं ने अजमेर भाजपा जिला कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया एवं केन्द्रीय मंत्री व सांसद सहित बडे़ नेताओं से मुलाकात की गई!, अजमेर जिले के जिला कार्यालय का उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करकमलों से वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुआ। उन्होंने हनुमानगढ़ से प्रदेश के 10 जिला कार्यालयों का उद्घाटन एवं चार जिला कार्यालयों का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और संभाग प्रभारी प्रसन्नचन्द मेहता , पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा वीरमदेव सिंह जैसास, सांसद भागीरथ चौधरी सहित शामिल हुए कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी गणों से मुलाकात की गई! इस दौरान
पूर्व प्रधान कन्हैयालाल वैष्णव, जिला परिषद सदस्य भेरूलाल पाराशर ,भाजपा नेता अमर सिंह चौहान सहित मौजूद थे!