-->
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की द्वादश कार्य समिति की बैठक कोलकाता में आयोजित हुई, कई योजनाओं की रुपरेखा तैयार की गई!

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की द्वादश कार्य समिति की बैठक कोलकाता में आयोजित हुई, कई योजनाओं की रुपरेखा तैयार की गई!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन कि राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल एवं कार्यसमिति बैठक कोलकाता में आयोजित हुई जिसमें  राष्ट्रीय खेल महोत्सव (AIMS), राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, माहेश्वरी बिजनेस मार्ट, बिजनेस ऐप, महेश नवमी महोत्सव, विश्व पर्यावरण दिवस, विश्व योग दिवस, महेश आवास योजना, लोहार्गल मंदिर निर्माण की रूपरेखा जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ! माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने बताया कि
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की द्वादश कार्यसमिति बैठक एवं द्वितीय कार्यकारी मंडल बैठक वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में *कोलकाता (गंगासागर)* में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक के पश्चात  सभी साथियों ने *गंगासागर स्नान किया तथा कपिल मुनि मंदिर के दर्शन* किए। इससे पूर्व भी *चारों धाम बद्रीनाथ, द्वारकाधीश, रामेश्वरम व जगन्नाथ पुरी धाम पर युवा संगठन की राष्ट्रीय बैठकों का आयोजन हो चुका है। राष्ट्रीय युवा संगठन अध्यक्ष काल्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेल महोत्सव "AIMS"* का आयोजन पश्चिमी राज. प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में *जोधपुर* में दिसंबर माह में करने का निर्णय लिया गया। एवं
राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम "हम है सुपरस्टार"* का आयोजन 19-20-21 अगस्त 2022 को छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के आयोजकत्व में किया जा रहा है जिसके लोगों का विमोचन किया गया। तथा

माहेश्वरी बिजनेस मार्ट"* ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चर्चा की गई। इससे माहेश्वरी बंधुओं और युवा साथियों का आपस में व्यापार व्यवसाय बढ़ेगा। व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए *"ABMYS Connect" बिजनेस ऐप"* की लॉन्चिंग की जा रही है। *"माहेश्वरी बिजनेस एक्सपो"* के ऐतिहासिक सफलता की सभी के द्वारा सराहना की गई। *1 लाख से अधिक विजिटर* ने एक्सपो को विजिट किया। कई स्टॉल धारकों को करोड़ों का व्यापार मिला। राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष काल्या ने कहा कि
"लोहार्गल मंदिर निर्माण"* हेतु युवा संगठन के विभिन्न राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रादेशिक संगठनों द्वारा 1 करोड़ रु. की सहयोग राशि एकत्रित करने के प्राप्त आश्वासन पर चर्चा हुई। साथ ही निर्माणाधीन मंदिर के कार्य प्रगति पर भी चर्चा हुई! एवं
श्री बसन्तीलाल मनोरमादेवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन"* द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की सदन द्वारा प्रशंसा की गई। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष काल्या ने बताया कि
महेश नवमी महोत्सव"* संपूर्ण भारतवर्ष में धूमधाम से शोभायात्रा के साथ मनाया जावे एवं हर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हर वर्ष की भांति इस बार भी *स्टिकर भिजवाए जा रहे है। "विश्व पर्यावरण दिवस" पर हजारों की संख्या में वृक्षारोपण किया जाएगा तथा *ई वेस्ट मैनेजमेंट* पर कार्य कराया जाएगा। *"विश्व योग दिवस"* पर सैकड़ों की संख्या में योग शिविर लगाए जाएंगे।तथा महेश आवास योजना"* के अंतर्गत जरूरतमंद माहेश्वरी बंधुओं को अकोला जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा मकान उपलब्ध कराने की योजना की तथा नांदेड जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महेश आवास योजना के क्रियान्वयन की सराहना की गई। और साथ ही अकोला में निर्माणाधीन महेश आवास योजना के अंतर्गत *छात्रावास का भी निर्माण* कराया जा रहा है भी स्थानों पर महेश आवास योजना पर कार्य चल रहा है और जल्द ही वहां भी महेश आवास योजना की शुरुआत की जाएगी। राष्ट्रीय युवा संगठन अध्यक्ष काल्या ने कहा कि जरूरतमंद माहेश्वरी परिवारों को महासभा के सहयोग से युवा संगठन द्वारा ग्रुप मेडिक्लेम पॉलिसी कराई जा रही है तथा अनेक स्थानों पर और भी माहेश्वरी बंधुओं की ग्रुप मेडिक्लेम पॉलिसी कराने के प्रयास युवा संगठन द्वारा किए जा रहे हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article