श्री बालाजी मंदिर में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया एवं वटवृक्ष व पीपल का विवाह सोमवार को आयोजित किया जायेगा!
रविवार, 15 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर परिसर में रविवार को गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ! मंदिर महंत पवन दास वैष्णव ने
बताया है कि विश्व कल्याण के लिए महायज्ञ गायत्री हृवन के समक्ष 24 गायत्री मंत्र और पांच महामृत्युंजय जाप के दौरान गायत्री महायज्ञ किया गया तथा पूर्णिमा पर सोमवार को वटवृक्ष व पीपल का विवाह सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे! इस दौरान गायत्री परिवार के सदस्य नंद लाल तोषनीवाल ,
कैलाश लढा, शिव प्रसाद पोरवाल व
विजय भाटिया ,सुधांशु शर्मा, अजय वैष्णव, महेश वैष्णव, महिला मंडल सदस्य
रेखा भाटिया ,कमला लक्षकार
लीला पहाड़िया ,अनुराधा वैष्णव, मंजू शर्मा सहित भक्तगण मौजूद थे!