पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के संतों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
रविवार, 15 मई 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी) पाकिस्तान के सिंध प्रांत राहकी साहिब से आध्यात्मिक भ्रमण के लिये भारत आए संत हाजिर स्वरूप साईं, साधराम साहिब व उनके पुत्र सांई रोहित लाल साहिब का कोटा से भीलवाड़ा जाते समय बिजौलियाँ फोरलेन कट पर बिजौलिया सिंधी समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।संतो ने कस्बे के जैन तीर्थ पार्श्वनाथ मंदिर में मंदिर कमेटी के लाभ चंद पटवारी और लाभचंद लुहाड़िया ने तीर्थ क्षेत्र का भ्रमण कराकर उन्हें मंदिर के बारे में जानकारी दी । संतो का भीलवाड़ा प्रवास के दौरान धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा । संतो ने स्वागत के दौरान सिंधी भक्ति गीत भी गाए । इस दौरान समाज के अध्यक्ष नंद लाल मंगनानी , नाथू लाल चावला , मोहन लुधानी , राजेन्द्र मंगनानी , जगदीश लुधानी , सुनील मंगनानी , धीरू सिंधी , सुमित हरचंदानी , सोनू दरियानी , रोहित कुकरेजा आदि के साथ बिजौलियाँ महिला मंडल के साथ ही कोटा सच्चो सतराम सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे ।