श्री खाटू श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या को लेकर निकाली शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब!
शनिवार, 21 मई 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) शहर के ब्यावर रोड़ स्थित इंदिरा मंच खेल मैदान पर खाटूश्यामजी की विशाल भजन सध्या शनिवार आज शाम आयोजित होने जा रही है, जिसमें प्रसिद्ब गायक कन्हैया मित्तल ,गिन्नी कौर,साक्षी अग्रवाल की स्वर लहरिया गूंजेंगी। श्याम भक्तों द्वारा श्याम संकींर्तन के तत्वावधान मे आयोजित भजन सध्या के आगाज पर सुबह विशाल शोभायात्रा कृषि उपज मंडी परिसर से शुरु हुई।
श्री श्याम संकीर्तन ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि शोभायात्रा मे खाटू वाले श्याम बाबा की भव्य झांकियां ,श्याम भक्त अपने वाहनों से जुलूस में नाचते गाते हुए, झुमते हजारों की संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए।भजन संध्या स्थल राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान इंदिरा मंच पर विशाल पांडाल व सभी तरह की व्यवस्थाऐ तैयार की गई एवं व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। एक निजी सुरक्षा एजेंसी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक चंडीगढ़ के कन्हैया मित्तल, पटना की गिन्नी कोर, और जयपुर से साक्षी अग्रवाल सहित अन्य गायक अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में खाटू श्याम निज मंदिर से श्रीमती रितु कंवर मासा एवं सालासर धाम के पवन पुजारी सानिध्य प्राप्त होगा! कार्यक्रम में 108 फीट लंबे मकराने के महल में बाबा श्याम का दरबार सजाया जाएगा वहीं भजन संध्या मे इत्र ओर पुष्प से वर्षा की जायेगी ।
हजारो की तादाद मे श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। भजन संध्या से पूर्व पूरा विजयनगर शहर श्याममय हो गया है। आयोजन स्थल का जायजा उपखंड अधिकारी संजू मीणा ,तहसीलदार स्वाति झा,थानाधिकारी दिनेश चौधरी ने इंद्रा मंच का जायजा लेकर आयोजन समिति की सभी तरह की बात व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।