स्टोन मंडी के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की मांग
मंगलवार, 31 मई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। क्षेत्र के लघु पत्थर स्टॉक व्यवसायियों ने स्टोन मंडी के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री शक्ति नारायण शर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा। शक्तिनारायण शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में 200 से अधिक छोटे-छोटे पत्थर स्टॉक हैं और करीब 5000 से अधिक लोगों को इससे रोजगार मिला हुआ है और केंद्र व राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी हो रही है। परंतु आए दिन प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जाने से पत्थर व्यवसायी भर परेशान हैं। उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने इस संबंध में जिला कलक्टर भीलवाड़ा से बात करने का आश्वासन दिया। साथ ही स्टॉक व्यवसाइयों से कहा कि जो खातेदारी कृषि भूमि में एक कृषि कार्य के लिए निर्धारित क्षेत्रफल है।इसके लिए तहसील कार्यालय में फॉर्म जमा करवा कर कार्रवाई कर सकते हैं। ज्ञापन देने वालों में बनवारी लाल शर्मा, संजय सेठिया, सुनील जैन,कमल ब्रह्मभट्ट,देवकीनंदन बिल्लू, मुकेश धाकड़, ओम प्रकाश प्रजापत समेत कई स्टॉक व्यवसायी मौजूद रहे।