धार्मिक आयोजनों में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने के लिए लोकसभा अध्यक्ष बिरला को दिया आमंत्रण
गुरुवार, 26 मई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर आगामी दिनों में क्षेत्र में होने वाले धार्मिक आयोजनों के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।वेद माता गायत्री ट्रस्ट हरिद्वार शान्तिकुंज के तत्वावधान में बिजौलियाँ शाखा द्वारा 7 से 10 जून तक आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ और 4 से 10 जून तक जोगणिया माता शक्तिपीठ में नव निर्मित मन्दिर में स्वर्ण कलश प्राण प्रतिष्ठा और 51 कुंडात्मक यज्ञ व मूर्ति स्थापना के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया।बिरला द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को आयोजनों में शरीक होने का आश्वासन दिया गया।प्रतिनिधि मंडल में गायत्री शक्तिपीठ बिजौलियाँ के व्यवस्थापक भंवर लाल बागडी ,ओम प्रकाश गोठवाल,राजेन्द्र सिंह भीलवाड़ा,भूरा लाल धाकड़,संजय धाकड़, महेन्द्र भट्ट,भगवानलाल धाकड,श्याम सुन्दर,भीमराज धाकड,नाना लाल धाकड़,मृत्युंजय सिंह, मोडूराम धाकड़,कन्हैया लाल धाकड़ वअर्जुन धाकड़ मौजूद रहे।