-->
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में छात्र छात्राओं का लॉटरी से हुआ चयन

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में छात्र छात्राओं का लॉटरी से हुआ चयन

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बस्सी में छात्र छात्राओं का लॉटरी से हुआ चयन चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी तहसील में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 14 मई शनिवार को कक्षा एक से आठवीं के नवप्रवेशित छात्र छात्रों का चयन लॉटरी प्रकिया से किया गया
 इस मौके पर चयन समिति की अध्यक्ष प्रधानाचार्य निर्मला शर्मा, बस्सी सरपंच जनकसिंह, कर्नल रणधीर सिंह स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य कृष्णा मोरोडिया, उमा रानी,शम्भू लाल लखारा, शोभा धाकड़, शुभाष चन्द्र, आशीष टेलर,पवन कुमार, नीलू तेली, प्रकाश पुरोहित, विष्णु वैष्णव,आशीष नुवाल, यशवंत पुरोहित, सहित कई अतिथियों एवं छात्र छात्रों के अभिभावको की मौजूदगी में राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूर्ण निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हुई ।

इससे पूर्व दस मई तक कक्षा 1 से 8 तक के लिए आवेदन लिए गए 
जिसमे कक्षा 1 से 5 तक 30 सीटे रिजर्व की गई 
जिसमें कक्षा एक में 30 
कक्षा दो में 23,
 तीन में 23,
 चार में 20 ,
 पांच में 25 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
  वही कक्षा 6 से 8 के छात्र छात्राओ के लिए 35 सीटे रिजर्व हुई
 जिसमें कक्षा 6 में सतावन,
 7 में 45 व 8 में पैतीस आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
 
शनिवार को सम्पन्न हुई लॉटरी प्रक्रिया में कक्षा एक मे 30 दो मे 23,
 तीन में 20
 चार मे 25 व 6,7,8, मे 35--35 छात्र छात्राओ का लॉटरी से चयन हुआ ।

मेवाड़ केसरी न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज की रिपोर्ट

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article