विशाल नवकुंडात्मक श्री राम महायज्ञ की शुरुआत बुधवार से!
मंगलवार, 31 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में
नवकुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ एवं श्री राम कथा एवं श्री श्री 1008 महंत श्री राघवदास जी महाराज व श्री श्री 1008 महंत श्री गोवर्धन दास जी महाराज की मूर्ति स्थापना सहित कार्यक्रमों की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ बुधवार से! कलश यात्रा श्री राम मंदिर से गाजेबाजे के साथ शुरू होगी जो शहर के मुख्य बाजार से होती हुई निकलेगी जो चिकित्सालय के सामने चिंता हरण श्री बालाजी मंदिर पहुंचेगी जहाँ पर श्री राम कथा भक्ति ज्ञान बैरागी त्रिवेणी संगम
एक जून बुधवार से 09-06-2022 गुरुवार तक प्रतिदिन दोपहर 1:00 से 5: 00 शाम तक होगी व नौ दिनों तक
देव पूजन, हवन, आरती मंत्र पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे आयोजित होंगे एवं
भव्य रामलीला (मुखारविंद अयोध्या धाम) द्वारा नौ दिनों तक प्रतिदिन रात्रि 8:15 बजे से आयोजित की जायेगी तथा
मूर्ति स्थापना एवं श्री राम महायज्ञ कथा पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण(भंडारा) 9 जून को आयोजित किया जायेगा, सभी विविध धार्मिक कार्यक्रम
श्री चिंताहरण बालाजी , हनुमान मंदिर, कॉपरेटिव मिल गेट,चिकित्सालय के सामने गुलाबपुरा आयोजित किए जायेंगे! यज्ञकर्ती श्री श्री 108 लवकुश दास जी महाराज के सानिध्य में उक्त विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है!