श्री गांधी विधालय में बेवी फुटबॉल लीग का शुभारंभ!
रविवार, 22 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय फुटबॉल क्लब के द्वारा श्री गांधी विद्यालय प्रांगण में 13 साल से कम आयु वर्ग की छात्र-छात्रा गोल्डन बेबी फुटवाल लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गुलाबपुरा व ग्रामीण क्षेत्र की 12 टीम और 240 खिलाड़ी अपना दम खम दिखा रहे हैं ।
प्रत्येक रविवार को दोपहर 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक फुटबाल के मैच आयोजित हो रहे हैं ।
12 टीमें लीग आधार पर एक दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं ।
G F C के मुख्य प्रशिक्षक अरुण ने बताया कि जून के अंतिम रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा ।
गोल्डन बेबी फुटबॉल लीग को लेकर फुटबॉल प्रेमियों व बच्चों में उत्साह का वातावरण बना हुआ हैं !
इस आयोजन में G F C के कोच अनिरुद्ध राजावत , मोहम्मद सद्दाम कुरेशी , प्रणव शाह , अमित शर्मा , सोनल नाथ योगी और कुलदीप राजावत निर्णायक व आयोजन की व्यवस्था सम्भाल रहे हैं ।
गोल्डन फुटबॉल लीग की शुरुआत वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी सत्यनारायण अग्रवाल प्राचार्य गांधी विद्यालय , प्रेमचन्द (गुड्डू) सिंधी , सद्दीक मोहम्मद (गुड्डू पार्षद) ,कैलाश शर्मा ने फुटबॉल खेलकर की ।