-->
प्रदेश भर में हुई साम्प्रदायिक तनाव की घटनाओं के विरोध में विहिप-बजरंग दल का धरना-प्रदर्शन

प्रदेश भर में हुई साम्प्रदायिक तनाव की घटनाओं के विरोध में विहिप-बजरंग दल का धरना-प्रदर्शन


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। करौली ,भीलवाड़ा, अलवर  व जोधपुर समेत प्रदेश भर में हुई साम्प्रदायिक तनाव की घटनाओं और  हनुमानगढ़ के नोहर में विहिप कार्यकर्ता पर हुए  जानलेवा हमले के विरोध में  विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल द्वारा प्रदेशव्यापी  अभियान के तहत उपखण्ड कार्यालय के बाहर 2 धंटे का धरना- प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा गया।ज्ञापन में  राजस्थान में सम्प्रदाय विशेष के लोगों द्वारा हिंदू मंदिरों , धार्मिक शोभायात्राओं  और महिलाओं  की अस्मिता पर योजना पूर्वक हमलों को रोकने और घटित घटनाओं की जांच सीआईडी से करवाने की मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल धाकड़ के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई कि ऐसी मानसिकता के लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए  तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए।हिन्दू त्यौहारों पर योजनापूर्वक धारा 144 लगा कर कार्यक्रमों की अनुमति नहीं देना, बगैर अनुमति  कार्यक्रम करने पर गिरफ्तारी और  मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही करना हिन्दू आस्थाओं के साथ खिलवाड़ हैं। इस मौके पर विहिप  प्रखड़ मंत्री यशवंत सिंह पुंगलिया  , बजरंग दल प्रखड़ सँयोजक दीपक गौड़ , सह सँयोजक आशिष राठौर, मिलन केंद्र प्रमुख मंगल दमामी , भावेश वैष्णव , आयुष लक्षकार , बाबू दमामी, सुमित राजपूत, मनीष दमामी, विशाल यादव  व अभिषेक यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article