कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के लिए आयोजित बैठक में चर्चा व रायशुमारी की!
शनिवार, 28 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनावों की सतत प्रकिया के तहत हुरड़ा ब्लॉक की बैठक पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी कुम्भलगढ़ के पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार ने मौजूद कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संगठन की चुनावी प्रकिया की जानकारी दी। चुनाव अधिकारी परमार ने कहा कि हुरड़ा ब्लॉक के अध्यक्ष पद हेतु चार नाम के आवेदन आये है। पूर्व उपप्रधान मधुसूदन पारीक, जितेन्द्र नागर, राजमल गुर्जर, हेमराज जाट, के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक एक कर चुनाव अधिकारी से व्यक्तिगत मिलकर अपनी राय रखी। चुनाव अधिकारी पूर्व विधायक परमार ने सभी मौजूद कांग्रेसजनों को आव्हान करते हुए कांग्रेस को एकजुट रखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत के हाथ मजबूत करने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा ने आगामी विधानसभा चुनाव में आसीन्द विधानसभा से कांग्रेस के विधायक को जिताकर प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने का आव्हान किया। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या, हुरड़ा प्रधान कृष्णसिंह राठौड़ हुरड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष केदार बैरवा, नगर अध्यक्ष लक्ष्मीलाल धम्मानी, पूर्व उपप्रधान मधुसूदन पारीक, पूर्व पालिकाध्यक्ष चेतन पेशवानी, वरिष्ठ नेता महावीर लड्ढा, पार्षद रामदेव खारोल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोरमा लड्ढा,जितेंद्र नागर , राजमल गुर्जर, सरपँच गोपाल मुंडवा, भवानीसिंह राठौड़, पार्षद अफजल भाटी, राजेश बिलाला, गुड्डू कुरेशी, सलीम बाबू, रईस मोहम्मद, मुकेश काल्या, पांचूलाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य जगदीश राव, हस्तीमल चौधरी, शिवदयाल पांड्या, राजेन्द्र खटोड़, हाफ़िज़ मोहम्मद, कीर्ति धम्मानी, नरोत्तम पारीक, हगामीलाल भील, हीरालाल गुर्जर किसान कांग्रेस रँगलाल जाट हुसैन लौहार, सत्यनारायण तिवारी, सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।