भीलवाड़ा मामले को लेकर भाजपाई व हिंदू वादी संगठनों ने महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा!
शुक्रवार, 27 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में आदर्श तापडिया हत्या कांड मामला व पार्षद कोमल मेहता की गिरफ्तारी के विरोध में स्थानीय हिंदूवादी संगठनों व भाजपा पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी को सौपा तथा निष्पक्ष जाँच की मांग गयी! ज्ञापन देने वाले में भाजपा नेता करतार सिंह राठौड़, पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सावरनाथ योगी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, अमरसिंह चौहान, भाजपा युवा अध्यक्ष प्रवीण साहडा, केलाश लढा, हरिश शर्मा, रघुवीर वैष्णव, ओम दाधीच, राजीव शर्मा, पार्षद हेमंत कुमार, महादेव जाट, एडवोकेट अनुराग कांकरिया, पीयूष मेवाडा, सहित मौजूद थे!