शादी में आए किशोर की खदान में डूबने से मौत
मंगलवार, 24 मई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बंजारों की जलेरी गांव में एक किशोर की खदान में डूबने से मौत हो गई।ग्रामीण लक्ष्मण बंजारा और कॉन्स्टेबल बबलू गुर्जर से मिली जानकारी के मुताबिक निम्बाहेड़ा के डीनवा गांव से 12 वर्षीय अशोक बंजारा अपनी बुआ के साथ बंजारों की जलेरी में होने वाले शादी समारोह में शरीक होने के लिए आया था।अशोक दिन में करीब 1.30 बजे खदान पर नहाने गया।जहां पैर फिसलने के कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।अशोक के खदान में डूबने की जानकारी मिलने पर शादी वाले परिवार में कोहराम मच गया।शादी की खुशियां मातम में बदल गई।डेढ़-दो घण्टे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को खदान से बाहर निकाला।खदान नाथूलाल अग्रवाल की बताई जा रही हैं।