श्री गांधी विद्यालय की छात्रा को मिला इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड स्कूटी व एक लाख रुपये नकद!
शुक्रवार, 6 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी विद्यालय की बालिका को मिला इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड स्कूटी व 1 लाख रुपये नकद!
भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड समारोह में गांधी विद्यालय की छात्रा सुश्री शैरीन कुरेशी को स्कूटी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई! समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री रामलाल जाट व बीज निगम अध्यक्ष राज्य मंत्री धीरज गुर्जर, सहाड़ा विधायक गायत्री देवी व्यास इत्यादि उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण समारोह में श्री गांधी विद्यालय के संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, देवपाल शर्मा, छात्रा के पिता मुख्तियार हुसैन कुरेशी
व छात्रा सुश्री शैरीन कुरेशी को अतिथियों ने स्वागत अभिनंदन कर स्कूटी की चाबी प्रदान की गई। उक्त छात्रा अल्पसंख्यक वर्ग से सर्वाधिक अंक प्राप्त करती है!