-->
वार्षिकोत्सव में दिया बाल विवाह और नशा मुक्ति रोकने का संदेश

वार्षिकोत्सव में दिया बाल विवाह और नशा मुक्ति रोकने का संदेश


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।गोपालपुरा में सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया।सर्वप्रथम अतिथियों ने सरस्वती मां की तस्वीर पर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोपाल खंडेलवाल रहे वहीं अध्यक्षता  भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़  ने की।विद्यालय में प्रथम स्थान 97.5% मुस्कान गुर्जर,द्वितीय स्थान ज्योति किराड़ 96% व  विद्यालय में सर्व श्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में अभिषेक किराड़ को सम्मानित किया गया।मुख्य आकर्षण लिलीपुट नृत्य अभिषेक किराड़ व टीम ने किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में कालबेलिया नृत्य,हरियाणवी,पंजाबी नृत्य के साथ बाल विवाह, नशा मुक्ति,मोबाईल फोन के दुरुपयोग आदि विषयों पर संदेश दिया गया। नृत्य प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियो को संजय धाकड़ प्रदेशाध्यक्ष अ.भा. श्री धाकड़ युवा संघ राजस्थान ने उत्साहवर्धन हेतु बारह सौ रुपए नक़द भेंट किए।विशिष्ठ अतिथि के रूप में मनोज गोधा,हीरा लाल जोगी,कन्हैया लाल किराड़, मांगी लाल धाकड़,अध्यापक शंभु लाल धाकड़,वरिष्ठ नेता गोवर्धन वैष्णव व मुकेश जोशी  मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article