सवा लाख ऑपरेशन में सहयोगी रहे दिनेश सोनी को फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से नवाजा
गुरुवार, 12 मई 2022
-राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हुआ सोनी द्वारा लिखी पुस्तक 'आदर्श ऑपरेशन थिएटर' का विमोचन
भीलवाड़ा(जगदीश सोनी)।विश्व नर्सेज दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक दिनेश सोनी (बिजौलियां) को उत्कृष्ट कार्य करने पर फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से नवाजा गया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिनेश सोनी द्वारा 36 वर्षों के सेवा काल में ऑपरेशन थिएटर में काम करने के अनुभवों पर लिखी पुस्तक 'द मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर' का विमोचन रजिस्ट्रार राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग शशिकांत शर्मा ,चिकित्सा शासन सचिव डॉ. पृथ्वी , डायरेक्टर (अराजपत्रित )सुरेश कुमार नवल के द्वारा किया गया।इस पुस्तक में ऑपरेशन थिएटर को आदर्श बनाने,सावधानी और आपातकालीन समय में अपनाई जाने वाली तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया हैं। यह पुस्तक नर्सिंग स्टूडेंट्स को प्रेरित करने वाली हैं।गौरतलब है कि दिनेश सोनी 36 वर्ष की नौकरी में करीब सवा लाख ऑपरेशन के दौरान थिएटर में सहयोगी रहे हैं।सोनी के बारे में कहा जाता हैं कि इन्होंने कई डॉक्टरों को ऑपरेशन करना सिखाया।वहीं भीलवाड़ा से गए हुए 25 नर्सिंग स्टाफ का राज्य स्तरीय प्रोग्राम में मंच पर बुलाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नारायण लाल माली और संयोजक सांवरमल सोनी के नेतृत्व में नर्सिंग कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर निदेशक (अराजपत्रित) सुरेश कुमार नवल को ज्ञापन भी सौंपा गया। राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष इंसाफ खान भीलवाडा ,नारायण माली, सांवरमल सोनी, जीएनटीसी प्रिंसिपल लोकेश शर्मा, ओम सुवालका, हितेश लक्षकार ,सत्यनारायण बिल्लू ,नंद गोपाल शर्मा ,राकेश लीला महरानिया, माया माली व सूरज सिराज खान ने हिस्सा लिया।