एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक ने थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली!
गुरुवार, 5 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने में एसडीएम विकास मोहन भाटी व पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा के सानिध्य में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई! बैठक में सभी से अपील की गई छोटी, मोटी बातों पर बच्चे झगड़े नहीं करे इस बात का ध्यान रखें, बढिया माहौल में रहे, जिससे क्षेत्र का विकास हो तथा सोशलमीडिया पर गलत पोस्ट करने से बचें, सौहार्द, भाईचारा क़ायम रखें ! तथा कोई भी सूचना हो थाने में तुरंत सूचित करें! बैठक में थानाधिकारी सतीश मीणा, पार्षद रामदेव खारोल, ज्ञान चंद कोठारी, सुनिल तोषनीवाल, सलीम बाबू, धनराज बैरवा, उम्मेद खां, रामकुमार चौधरी, महेंद्र कुमावत, राजेन्द्र चौरडिया, रईस मोहम्मद, जीवतराम मेठानी, चांद मोहम्मद कानिया, करीम मो., अब्दुल गफ्फार, विरेंद्र लोढ़ा, हाजी कयूम, चिराग अली, हरिकिशन चौधरी, सहित मौजूद थे!