प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष पद के चुनाव में महेश चंद्र वैष्णव विजय हुए!
सोमवार, 23 मई 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज जयपुर के चुनाव में महेश चंद्र वैष्णव ने कड़ी टक्कर देते हुए 20 मतो प्रदेश अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की! प्रान्तीय वैष्णव समाज के चुनाव में कुल मतदाता 7195 थे जिसमें से 3420 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया! इनमें महेश चंद्र वैष्णव को 1689 मत मिले, वही लक्ष्मण लाल वैष्णव को 1669 मत मिले, बीस मतों से महेश वैष्णव ने जीत हासिल की! 62 मत रिजेक्ट किये गए! भीषण गर्मी के बावजूद भी राजस्थान के विभिन्न जिलों क्षेत्रों से वैष्णव समाज के लोग वोट देने पहुंचे! मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई! चुनाव शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुये! इस दौरान अजमेर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर हरिद्वार, पूर्व अध्यक्ष चेतन कुमार वैष्णव देवली, मूलचंद वैष्णव, ठेकेदार रामस्वरूप वैष्णव किशनगढ़, शत्रुघ्न वैष्णव, दिलीप वैष्णव, आशाराम पूर्व सरपंच, अशोक वैष्णव, विकास वैष्णव टोंक, वैष्णव समाज के मीडिया पत्रकार लोग , अधिवक्तागण, जनप्रतिनिधि, विभिन्न सेवा समितियों के अध्यक्ष, पदाधिकारी मौजूद थे!