राजस्थान शिक्षक संघ ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा!
शुक्रवार, 6 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत शाखा हुरडा व गुलाबपुरा ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम विकास मोहन भाटी को सौपा! ज्ञापन में संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि तृतीय श्रेणी के शिक्षक की स्थानांतरण प्रक्रिया काफी समय से बंद है, जबकि शिक्षक जो राजस्थान के दुर दराज के क्षेत्रों में अपनी सेवाऐं दे रहे है, वे भी अपने गृह जिले में व ब्लॉक में आना चाहते हैं! संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने सरकार व विभाग से मांग की है कि नयी नियुक्तियों से पूर्व उन शिक्षकों के स्थानांतरण किये जावे, जो लम्बे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं! शिक्षक संघ ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण कर राहत प्रदान करने की मांग की गई! इस दौरान चिरंजी लाल वैष्णव, देवीलाल लखारा, नंदकिशोर शर्मा, शीला शर्मा, तुलसी राम टेलर, महेंद्र कुमार, मुकेश, देवपाल शर्मा, इत्यादि मौजूद थे!