बोर्ड गठन की मांग को लेकर गाड़िया लोहार समाज चलाएगा पोस्टकार्ड अभियान
शुक्रवार, 27 मई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजस्थान गाड़िया लोहार युवा विकास संस्थान द्वारा अलग से बोर्ड गठन की मांग को लेकर प्रदेश भर में पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जा रहा हैं। गाड़िया लोहार समाज द्वारा इस अभियान की शुरुआत बिजौलियाँ तहसील से की गई।अभियान के तहत मुख्यमंत्री को 1001 पोस्ट कार्ड लिखे जाएंगे।
प्रेम कुमार गाडोलिया ने बताया कि बिना बोर्ड के गाड़िया लोहार समाज का विकास संभव नहीं है। इसलिए बोर्ड बनाना जरूरी है। इस मौके पर प्रभु लाल, रामसिंह, बजरंग, सूरजमल, हरजी लाल व शंभू लाल मौजूद रहे।