मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में आयोजित भजन संध्या में मन्त्र मुग्ध हुए श्रोता
बुधवार, 4 मई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उमा जी का खेड़ा में
संकट मोचन हनुमान व देवनारायण भगवान के मंदिरों की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और पंचकुंडात्मक श्री राम महायज्ञ के अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में आशा वैष्णव पार्टी अहमदाबाद द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।भोर होने तक श्रोताओं ने सुबह सवा तीन बजे तक भजनों का आनंद लिया। भजन संध्या में ' घुमा दे म्हारा बालाजी गुमर गूमर घोटो',' मेरा भोला है भण्डारी करता नन्दी की सवारी' ' जो राम को लाए है हम उनको लायेंगे' के साथ ही देश भक्ति गीत 'मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती' ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।श्री राधे कृष्णा मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सभी कलाकारों का स्वागत किया।मंच संचालन मनीष मुंडवा नागौर और संजय धाकड़ ने किया।बैरागी वैष्णव समाज द्वारा भी भजन गायिका आशा वैष्णव का स्वागत किया गया।उमा शंकर, राजेश चाँदजी की खेड़ी,रमेश,वीरेंद्र,राजेश व धर्मा बैरागी मौजूद रहे।